गरुड़ासन करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले ताड़ासन में खड़े हो जाएँI
- अपने घुटनों को मोड़े और बाएँ पैर को उठा कर दाहिने पैर के ऊपर घुमा लेंI
- ध्यान दें की दाहिना पैर जमीन पर टिका हो और बायाँ जांघ दाहिने जांघ के ऊपर होI बाएँ पैर की उंगलिया जमीन की ओर होनी चाहिएI
- अपने हाथों को सामने की ओर जमीन के समांतर रखते हुए सामने की ओर लायेंI
- दाहिने हाथ को बाएँ हाथ के ऊपर क्रॉस करें और अपने कोहनी को जमीन से ९० डिग्री के कोण में मोड़े I ध्यान दें की हाथों के पिछले हिस्से एक दुसरे की ओर होंI
- धीरे से हाथों को इस तरह घुमाएँ की हथेलियाँ एक दुसरे के सामने आ जाएँI
- हथेलियों को एक दुसरे के ऊपर दबाते हुए उन्हें ऊपर की ओर उठाएंI
- अपनी दृष्टी को स्थिर रखते हुए इसी स्थिती में बने रहें और साँस लेते रहें और छोड़ते रहेंI
- धीरे से हाथों को छोड़े और अपने बगल में ले आएँI
- बाएँ पैर को धीरे से उठाते हुए जमीन पर रखें और पुनः ताड़ासन में आ जाएँI
गरुड़ासन के लाभ
- कमर, जांघ, कंधे और पीठ के ऊपरी हिस्से में खिंचाव लता हैI
- कमर और पैरों को ज्यादा लचीला बनाता हैI
- शरीर का संतुलन बढ़ाता हैI
- पैरों की मांसपेसियो को मजबूती प्रदान करता हैI
- कटिस्नायुशूल को कम करता है और गठिया में लाभदायक हैI
- यदि आपके घुटने मे चोट या दर्द है तो ये आसन न करेI
How to do Garudasna
- First of all, stand in Tadasana.
- Fold your knees and lift the left leg and rotate it above the right foot.
- Note that the right leg rests on the ground and the left thigh is above the right thigh. The left toe should be towards the ground.
- Keeping your hands parallel to the ground, bring them to the front.
- Cross the right hand over the left hand and fold your elbow in a 90 degree angle from the ground. Note that the back of the hands are towards each other.
- Slowly rotate the hands in such a way that the palms face each other.
- While pressing the palms on top of each other, raise them upwards.
- Keep your eyes fixed, stay in this position and keep breathing and exhaling.
- Gently release the hands and bring them to your side.
- Keeping the left leg gently, keep it on the ground and come back to Tadasna.
Benifits of Garudasana
- Stretches the waist, thigh, shoulders and upper back.
- Makes the waist and legs more flexible.
- Increases the balance of the body.
- Strengthens the leg muscles.
- Reduces sciatica and is beneficial in rheumatism
Precaution of Garudasana
- If you have an injury or pain in your knee, do not do this asana.
No comments:
Post a Comment