अर्धमत्स्येंद्रासन करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले जमीन पर एक मेट बिछालें और उस पर सीधे बैठ जाएँ।
- अब अपने दोनों पैरों को सामने की तरफ फैलाएं
- ध्यान रहे रीढ़ की हड्डी बिलकुल सीधी होनी चाहिए
- उसके बाद अपने बाएँ पैर को मोड़ें और अपने पीछे दाएं तरफ को छूने की कोशिश करें।
- उसके बाद अपने दाएँ पैर को अपने बाएँ पैर के अगले तरफ ले जाकर रखें। दायाँ पैर अगली तरफ जमीन को छूना चाहिए।
- उसके बाद अपने शरीर को पैर मोडे हुए तरफ के विपरीत दिशा में खींचे और अगली तरफ पैर को पीछे से छूने की कोशिश करें।
- इस मुद्रा में 20-30 सेकंड के लिए रुकें। उसके बाद अगली दिशा में भी इस योगासन को दोहराएँ।
अर्धमत्स्येन्द्रासन के लाभ
- मांशपेशियों को अच्छा खिचाव मिलता है।
-
रीड की हड्डी में मजबूती आती है।
- रक्त परिसंचरण सही तरीके से होता है।
- कब्ज़ और अपचन से शरीर को बचाता है।
- मेरुदंड को मजबूती मिलती है।
- यह आसन मोटापा कम करने में सहायक है
अर्धमत्स्येन्द्रासन में सावधानी
- गर्भवती महिलाएं इस आसन को न करें
- जिन लोगो की रीढ़ की हड्डी में कोई परेशानी है वो इस आसन को न करें।
- पेट में दर्द हो तो इस आसन के करने से बचना चाहिए।
- घुटने में ज़्यदा परेशानी होने से इस आसन के अभ्यास से बचें।
- गर्दन में दर्द होने से इसको सावधानीपूर्वक करें।
-----------------------------------------------------------------
How to do ArdhaMatsyendrasana
- First of all, place a mate on the ground and sit directly on it.
- Now spread both your legs towards the front
- Keep in mind that the spine must be straight.
- After that, bend your left leg and try to touch the right side behind you.
- After that, move your right leg to the front of your left leg. The right leg should touch the ground on the next side.
- After that, pull your body in the opposite direction to the folded side and try to touch the leg from the back side.
- Hold for 20-30 seconds in this pose. After that repeat this yogasana in the next direction also.
Benefits of Ardhamatsyandrasana
- Muscles get a good stretch.
- Reed's bone is strong.
- Blood circulation occurs correctly.
- Protects the body from constipation and indigestion.
- The spinal cord is strengthened.
- This asana is helpful in reducing obesity
Precaution of Ardhamatsyandrasana
- Pregnant women do not perform this asana
- People who have any problem in the spine, do not do this asana.
- If you have stomach pain, you should avoid doing this asana.
- Avoid the practice of this asana due to excessive knee discomfort.
- Do this carefully due to neck pain.
No comments:
Post a Comment