बद्धकोणासन करने की प्रक्रिया
- अपने दोनों पैर सामने फैलाये और बैठ जाये और अपनी पीठ बिलकुल सीधी रखे।
- घुटनो को मोड़ें और पाँव के तलवो को एक दूसरे से मिलाये।
- दोनों हाथों से अपने दोनों पाँव को कस कर पकड़ लें। सहारे के लिए अपने हाथों को पाँव के नीचे रख सकते हैं।
- एड़ी को जननांगों के जितना करीब हो सके लाने का प्रयास करें।
- तितली के पंखों की तरह दोनों पैरों को ऊपर नीचे हिलाना शुरू करें। धीरे धीरे गति बढ़ाएँ।साँस लेते रहें।
- जितना संभव हो उतनी तेज़ी से प्रक्रिया को करें| धीमा करते हुए रुकें,गहरी साँस ले,साँस छोड़ते हए आगे की ओर झुकें,ठुड्डी उठी हुई,रीढ़ की हड्डी सीधी रहे।
- कोहनी से जांघों या घुटनो पर दबाव डाले जिससे घुटने एवं जांघ जमीन को छुए।
- जाँघो के अंदरुनी हिस्से में खिंचाव महसूस करें और लंबी गहरी साँस लेते रहें।मांसपेशियों को अधिक विश्राम दें।
- एक लंबी गहरी साँस ले और धड़ को ऊपर लाएँ।
- साँस छोड़ते हुए धीरे से मुद्रा से बाहर आएँ,पैरों को सामने की ओर फैलाएं,विश्राम करें।
तितली आसन के लाभ
- श्रोणि एवं कूल्हों में लचीलापन बढ़ता है।
- लम्बे समय तक खड़े रहने एवं चलने की वजह से होने वाले थकान को मिटाता है।
- मासिक धर्म के दौरान होने वाली असुवधाओं मै आराम मिलता है।
- गर्भावस्था मे इस आसन को रोज करने से प्रसव मैआसानी रहती है।
तितली आसन में सावधानी
- जिन लोगो के घुटने में चोट लगी है वो लोग अपने घुटने या जांघों के नीचे तकिया रख ले.बिना तकिया के इस आसन को न करे।
- सियाटिका के मरीज़ इस आसन को बिलकुल भी न करें या कूल्हों के नीचे गद्दी रखें।
- यदि आपके पीठ के निचले हिस्से में तकलीफ है तो रीढ़ की हड्डी सीधी रखकर ही यह मुद्रा करें।
How to do Butterfly Asana
- Spread both your legs in front and sit and keep your back very straight.
- Bend the knees and join the feet of the feet together.
- Hold both feet tightly with both hands. You can put your hands under your feet for support.
- Try to bring the heel as close to the genitals as possible.
- Start moving both legs up and down like butterfly wings. Increase the speed slowly. Keep breathing.
- Perform the process as fast as possible. While slowing, stop, take a deep breath, bend forward while exhaling, chin is raised, spine remains straight.
- Apply pressure on the thighs or knees from the elbow so that the knee and thigh touch the ground.
- Feel the stretch in the inner part of your thighs and keep breathing deeply. Give the muscles more rest.
- Take a long deep breath and bring the torso up.
- Exhale, slowly come out of the posture, spread your legs towards the front, relax.
Benefits of butterfly Asana
- Increases flexibility in the pelvis and hips.
- Eliminates fatigue caused by standing and walking for a long time.
- Relaxes in discomforts during menstruation.
- By doing this asana daily during pregnancy, childbirth remains normal.
Precaution of Butterfly Asana
- People who have a knee injury should keep a pillow under their knees or thighs. Do not do this posture without cushion.
- Patients of Sciatica do not do this asana or keep the padding under the hips.
- If you have trouble in the lower back, do this posture by keeping the spine straight.
No comments:
Post a Comment