अधोमुख श्वान आसन करने की प्रक्रिया
- इस आसन को करने के लिए सबसे पहले आप घुटनों के बल आ जाये। और अपने दोनों हाथों को जमीन पे टिका दे।पीठ बिलकुल सीधी रखे।
- अब अपने दोनों हाथों पर जोर डालते हुए पहले दाहिने फिर बाहिने पैर को पीछे की ओर ले जाये।
- कूल्हों को ऊपर की और उठाये,और अपने पैरों को जमीन पर टिकाये, इस आसन मे आपके पेरो के नीचे वाले हिस्से मे खिंचाव महसूस होगा।
- अपनी हथेलियों को जमीन पर दबाएँ, कंधो के सहारे इसे मजबूती प्रदान करें। गले को तना हुआ रखते हुए कानों को बाहों से स्पर्श कराएं।
- लम्बी गहरी श्वास लें,अधोमुख स्वान की अवस्था में बने रहें। अपनी नज़रें नाभि पर बनाये रखें।
- श्वास छोड़ते हुए घुटने को मोड़े और वापस मेज़ वालीस्थिति में आ जाएँ। विश्राम करें।
अधोमुख श्वान आसन के लाभ
- इस आसान को करने से शरीर को ऊर्जा मिलती है।
- यह आसन रीढ़ की हड्डी को लचीला बनाता है । फेफड़े की क्षमता को बढ़ाता है।
- सिरदर्द , अनिद्रा ,पीठ दर्द थकन से राहत दिलाता है, पूरे शरीर को शक्ति प्रदान करता है। विशेषकर हाँथ, कंधे और पैरों को।
- मांसपेसियो को सुद्रिढ करता है और मस्तिष्क में रक्त संचार बढ़ाता है।
- फेफड़े की क्षमता को बढ़ाता है।
अधोमुख आसन मे सावधानी
- गर्भवती महिलाएं यह आसन न करे।
- जिन लोगो की पीठ में चोट लगी है या कोई और समस्या है तो ये आसन न करे।
- आपके शरीर मे जितनी छमता हो उतना ही करे ज्यादा जोर नहीं लगाए ।
----------------------------------------------------------------
How to do Adho Mukha Svanasana
- To perform this asana, first of all you come on your knees. And rest both your hands on the ground. Keep the pith very straight.
- Now, with emphasis on both your hands, first move the right then the left leg backwards.
- Lift the hips up, and keep your feet on the ground, in this posture you will feel a stretch in the lower part of your leg.
- Press your palms to the ground, strengthen it with the help of shoulders. Keeping the neck taut, touch the ears with the arms.
- Take long deep breaths, remain in a state of downward swan. Keep your eyes on the navel.
- Exhale, bend the knee and return to the table position. veg out.
benefits of Adho Mukha Svanasana
- By doing this easy the body gets energy.
- This asana makes the spine flexible. Increases lung capacity.
- Relieves headache, insomnia, back pain tiredness, strengthens the whole body. Especially the arms, shoulders and legs.
- Strengthens the muscles and increases blood circulation in the brain.
- Increases lung capacity.
Precaution of Adho Mukha Svansana
Pregnant women should not do this asana.
People who have a back injury or have some other problem, do not do this asana.
Do not put too much emphasis on your body as much as per your capacity.
No comments:
Post a Comment